Monday, February 2, 2009

ये दोस्ती


A Poem for my Friends!! 

जिंदगी के रास्ते बड़े टेढे मेढे होते है
इन रास्तो पर संभलकर चलने का होसला देती है ये दोस्ती....

अकेलापन, दुःख, निराशा जैसी भावनाओ को
हमेशा दूर रखती है ये दोस्ती....

जब अँधेरा घाना हो जाए
तोह दिया लेकर आती है ये दोस्ती....

मेरी हर खुशी और हर बेवकूफी पर
मेरे साथ मुस्कुराती है ये दोस्ती....

दोस्तों, आज में बैठकर सोचता हूँ
तुम्हारे बिना क्या माईना रखती मेरे लिए ये दोस्ती...

-Karan


0 comments:

Post a Comment